हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के ठियोग से बड़ी खबर आ रही है। यहां बासा पंचायत के तहत लोअर खनीवड़ी में एक कार हादसे में दो युवतियों की मौत की सूचना है।
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ नंबर की मारुति कार में चार लोग सवार थे। इनमें दो की मौत हो गई है। वहीं, दो को घायल हालत में सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है।
मृतकों की पहचान धारवा निवासी अर्चना और खनीवड़ी की अंकिता के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।