राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए तैयारियां लगभग पूरी होने जा रही है। चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है।
36 वार्डों में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया शनिवार शाम पांच बजे पूरी कर ली गई है। प्रशासन के अनुसार 16 जुलाई तक इन सभी वार्डों से 3833 आवेदन आए हैं।
248 आपत्तियां भी मिली हैं। सबसे ज्यादा आवेदन 497 आवेदन टुटू वार्ड से आए हैं। अब इस प्रक्रिया के बाद तैयार होने वाली मतदाता सूची पर आने वाली आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया चलेगी। 8 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसी दिन अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
इस तारीख के बाद इन 36 वार्डों में चुनाव करवाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक ही इन 36 वार्डों में चुनाव करवाए जा सकते हैं।