
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डल्हौजी के बनीखेत खैरी मार्ग पर बडेरू के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
हादसे में दो लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दोनों में आमने सामने टक्कर हुई है। दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में लोगों ने घायलों को एंबुलैंस के जरिये डल्हौजी नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
यहां डॉक्टरों ने 23 साल के कमल निवासी गांव भाथी को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों राजन और कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है।