देर रात घर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, तीनों की मौत, दो थे चालक

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा से बड़ी खबर आ रही है। विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी से आगे बड़ाग्रा मार्ग में राजगुंधा के समीप गो नाला पर एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

देररात हुए इस हादसे का पता लोगों को मंगलवार सुबह लगा। दुर्घटना में शिकार हुए तीनों लोगों की पहचान क्योरी निवासी बबलू उर्फ राजा, जोगिंदरनगर की मोहन घाटी के वदेहड गांव के सरवन कुमार और थुरल के रोहित के रूप में हुई है।

मृतकों में से बबलू उर्फ राजा पैराग्लाइडर पायलट थे। दो अन्य बीड़ में ही टैक्सी चालक के रूप में कार्य करते थे. तीनों मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों राजगुंधा में गए हुए थे।

बाद में वह वापस बीड़ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होने से उनकी कार नीचे गहरी खाई में गिर गई। अंधेरा और रात का वक्त होने पर इस सुनसान जगह पर किसी को भी हादसे का पता नहीं चल सका। बीड़ बिलिंग बड़ाग्रा मार्ग का निर्माण कार्य अभी चला हुआ है और मार्ग पर कई संकीर्ण मोड़ और कच्चा रास्ता है।

इस रास्ते पर रात के समय सफर करना कठिन रहता है। लोग हादसों से बचने के लिए अक्सर दिन के समय ही इस मार्ग पर वाहन चलाते हैं। दिन में भी बहुत कम वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *