शिमलाः मरे हुए बंदर को खाने खाली टैंक में घुसे तेंदुए फंसे, गांव में मचा हड़कंप, ऐसे निकाला बाहर

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के साथ लगते जुन्गा में कोहाण क्षेत्र में एक मरे हुए बंदर को खाने के लिए दो तेंदुए एक खाली टैंक में तो कूद गए। लेकिन जब बाहर निकलने के लिए छलांग मारने लगे तो दोनों फंस गए।

उधर, गांव के लोगों को इनका पता चला तो सभी दहशत में आ गए। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसका पता दिया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम पांच बजे एक निजी टैंक में मरे हुए बंदर को देखकर एक नर और एक मादा तेंदुआ टैंक में कूद गए थे।

यह टैंक 15 फुट गहरा था। यह खाली था और इसकी दीवारें पार करना तेंदुओं के बस में नहीं था। जब कई छलांग मारने के बाद भी ये बाहर नहीं निकले तो इसी में सो गए। बाद में लोगों को इसका पता लगा तो वन विभाग को मौके पर बुलाया।

पहले लकड़ी के स्लीपर ढालकर बाहर निकालने की कोशिश की। फिर आखिर में जेसीबी मशीन से टैंक की दीवार को ही तोड़ना पड़ गया। आखिर में ये दोनों तेंदुए जंगल में भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *