
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में मंगलवार से तीनों बड़ी कंपनियों का सीमेंट 5 से 10 रुपये तक महंगा होने जा रहा है। सरकार की ओर से सीमेंट के 50 किलो के बैग पर 3.50 रुपये टैक्स बढ़ाने के बाद अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी कंपनी ने दरें बढ़ाने के प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं।
अभी इस पर सहमति नहीं बनी है। मंगलवार को नई दरें लागू करने की अधिसूचना जारी हो सकती हैं। सूबे में अल्ट्राटेक के 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत अभी 440 रुपये है।
दाम में बढ़ोतरी के बाद एक बैग के दाम 445 से 450 रुपये हो जाएंगे। वहींए एसीसी और अंबुजा के सीमेंट बैग की कीमत 435 रुपये है। नई दरें लागू होने के बाद दोनों कंपनियों के सीमेंट बैग की कीमत 440 से 445 रुपये हो जाएगी।
प्रदेश सरकार ने 50 किलो के सीमेंट बैग पर 3.50 रुपये टैक्स बढ़ाया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सीमेंट के बैग पर लगने वाले टैक्स को अब 7.50 रुपये बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया है।
आर्थिकी मजबूत करने के लिए विभाग की ओर से लिए फैसले का बोझ अब उपभोक्ताओं को महंगा सीमेंट खरीद कर चुकाना पड़ेगा। खास बात यह है कि पहले ही कंपनियां हिमाचल में ही लगाए गए प्लांट से लोगों को महंगा सीमेंट बेच रही हैं। पड़ोसी राज्यों में दाम हिमाचल के मुकाबले में कम हैं।