
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सुजानपुर में ब्यास नदी में नहाते समय डूबे युवक का शव 66 घंटों के बाद बरामद कर लिया गया है। वीरवार शाम भलेठ में पुंग खड्ड के साथ बहने वाली ब्यास नदी के किनारे पांच दोस्त ब्यास नदी में नहा रहे थे।
इस दौरान हमीरपुर के हीरानगर का रहने वाला 23 साल का अभय नदी में डूब गया था। अभय की तलाश के लिए नंगल से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी। गोताखोरों ने रविवार को इसका शव ढूंढ निकाला।
परिजनों को उसकी शिनाख्त के लिए बुलाया। शिनाख्त के बाद शव को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि अभय तीन बहनों का इकलौता भाई था।