हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में मौसम फिर से बिगड़ गया है। राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर को रेड अलर्ट के बीच झमाझम बादल बरसे। दोपहर 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक राजधानी में 39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार शाम को जारी मौसम बुलेटिन में आज के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। हिमाचल में 23 व 24 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। जिला शिमला में 23 और 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
23 अगस्त को सरकाघाट में भी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है।