हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में भारी बारिश के कारण तबाही का सिलसिला जारी है। अब चंबा जिला के भटियात में उफनते नाले में आठ साल का एक बच्चा बह गया।
करीब आधा किलोमीटर दूरी पर नाले में उसका शव मिला। वह मां के साथ गोशाला तक गया था। बताया जा रहा है कि वापस आते हुए उसका पैर फिसला और नाले में जा गिरा।
हिमाचल के अन्य जिलों में भी नुकसान की सूचना है। मंडी के रिवालसर में एक गाड़ी मलबे में दब गई। इसमें सवार चार लोग मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बचे।
कालका शिमला नेशनल हाईवे पांच अभी भी बहाल नहीं हो पाया है। चक्की मोड़ में सड़क बनाने के प्रयास जारी हैं। अब यहां पर निचली ओर मिट्टी को गिराकर मैदान जैसा बनाया जा रहा है।