हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ऊना में दर्दनाक घटना हो गई। यहां बंगाणा के तलमेहड़ा के रौणखर गांव के दस साल के बच्चे की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह यह बच्चा अपने पिता के साथ तलमेहड़ा बाजार में दुकान पर गया था। इस दौरान वह दुकान पर बैठकर होमवर्क कर रहा था कि अचानक काऊंटर के नीचे छिपे सांप ने उसे डस लिया।
इस घटना के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल बंगाणा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया लेकिन उसने थानाकलां में गंभीर हालत में दम तोड़ दिया।
दस साल का यह बच्चा छठी कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार को स्कूल जाने की तैयारी में होमवर्क फाइनल कर रहा था।