
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भारी खबर आई है। इन्हें अगस्त में तीन किलो ज्यादा यानी 14 किलो आटा मिलेगा।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अगस्त माह के लिए राशन की अलॉटमेंट जारी कर दी है। अगले माह एपीएल उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड 14 किलो आटा मिलेगा।
सभी डिपो होल्डरों को 14 किलो के हिसाब से आटे की डिमांड देने के लिए कहा गया है। हालांकि चावल अभी पांच किलो प्रति कार्ड के हिसाब से ही मिलेगा। इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई है।
इससे पहले अप्रैल माह से डिपुओं में उपभोक्ताओं को 11 किलो प्रति राशन कार्ड के हिसाब से आटा दिया जा रहा था। प्रदेश में कुल 19.50 लाख राशनकार्ड धारक है जिनमें करीब 12 लाख राशन कार्ड एपीएल परिवारों के है। इन्हें इसका फायदा मिलेगा।
