
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां निरमंड के तहत आने वाली देवढांक-केदस सड़क पर सोमवार सुबह एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। सोमवार सुबह एक मारुति कार देवढांक से केदस गांव की ओर जा रही थी।
कार जब ओडीधार पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर रवाना हुए और पुलिस को भी सूचना दी।
खराब मौसम और बारिश के बीच बचाव अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद चार लोगों के शवों और घायल चालक को खाई से बाहर निकाला। इस हादसे में हरदयाल (65), गांव केदस तहसील निरमंड, रंजना (47) , गांव नोगली रामपुर, वर्षा (37), गांव केदस निरमंड और नारायण शर्मा (70), गांव नावा निरमंड की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चालक कुलदीप (40) पुत्र हरदयाल, गांव केदस निरमंड ने खनेरी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।