हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के चंबा से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां चलती कार में अचानक आग भड़कने से बीएसएफ के एक जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात चंबा जोत मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि सुनसान जगह होने की वजह से किसी को भी हादसे का पता नहीं चला। मृतक जवान के कुछ अवशेष ही बचे थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद अवशेष परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक की पहचान 33 साल के अमित राणा निवासी कांगड़ा के के रूप में हुई है। अमित बुधवार देर रात को नूरपुर से कार में सवार होकर चंबा की तरफ जा रहे थे।
देर रात को जब वह जोत के पास पहुंचे तो कार में अचानक आग भड़क गई। हादसे का पता उस समय लगा, जब सुल्तानपुर का एक चालक पिकअप गाड़ी लेकर वाया जोत होकर वहां पहुंचा।
उसने हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार के ईंजन में भड़की आग को माना जा रहा है।
पुलिस ने परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए हैं। मृतक के बचे हुए अवशेषों का गुरुवार को चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया है। अवशेषों को परिजनों को सौंप दिया गया है।