
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। जिला शिमला के हाटकोटी के पास पब्बर नदी में डूबे ठियोग क्षेत्र के गुठाना गांव निवासी 19 साल के आर्यन का शव मंगलवार को 21 घंटे के बाद पब्बर नदी से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार ठियोग के गुठाना गांव का यह युवक डोम देवता की यात्रा में देवलुओं के साथ हाटकोटी आया था।
हाटकोटी के पास पब्बर नदी में नहाते समय युवक नदी के गहरे कुंड में डूब गया था, जिसे तलाश करने में पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुईं थीं।
मंगलवार को दूसरे दिन 21 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बरामद किया गया। युवक की मौत की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।