हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचन सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे होने जा रही है। बैठक में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणाओं से संबंधित फैसले ले सकते हैं।
एसएमसी शिक्षकों का मानदेय दो हजार रुपये मासिक बढ़ाने की भी बजट में घोषणा हुई थी। इस पर भी बैठक में फैसला हो सकता है। इसके अलावा इस कैबिनेट बैठक में विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने के बारे में निर्णय हो सकता है।
इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य महकमों से संबंधित मसले भी जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कई विभागों में खाली पदों को भरने की मंजूरी भी आज कैबिनेट में मिलनी है।
साथ ही महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने के बारे में भी मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा राज्य की आर्थिक तंगहाली और इसे दुरुस्त करने के बारे में भी इस बैठक में फैसला हो सकता है।