देश भर के साथ प्रदेश के बैंक भी अगले कई दिन बंद होने वाले हैं। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे।
यह हड़ताल तो एक दिन की ही है। लेकिन इससे पहले 25 जून को महीने के आखिरी शनिवार और 26 जून को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक यूनियनों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने का एलान किया है। यह हड़ताल एक दिन के लिए बुलाई गई है।
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन के पुन: निर्धारण सहित बैंक कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर हड़ताल का फैसला लिया गया है।