
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। पठानकोट- भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे कुरांह के पास एचआरटीसी बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस के शीशे टूट गए हैं । ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि इस जोरदार टक्कर में सभी सवारियां सुरक्षित है। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 25 से 30 सवारियां थी। ट्रक की ब्रेक न लगने के कारण बस से जोरदार टक्कर हो गई।
फटाहर से होली जा रही एचआरटीसी की यह बस सुबह करीब 6:00 बजे चंबा से होली के लिए चलती है। इस बस में कांगड़ा से होली के लिए काफी सवारियां अक्सर आती जाती है