राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 19.5 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों को जुलाई में सरसों और रिफाइंड तेल कम दामों पर मिल सकता है।सूत्रों के अनुसार प्रति लीटर सात से दस रुपये तक दाम घट सकते हैं। अभी डिपुओं में सरसों तेल 158 रुपये जबकि रिफाइंड 140 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है। महंगाई के बीच दाम में कटौती से जनता को राहत मिलने वाली है। लंबे समय से तेल और रिफाइंड के रेट घटे नहीं है। खाद्य आपूर्ति निगम ने तेल के टेंडर के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे थे। इसमें पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है।बताया जा रहा है कि मार्केट में थोक मूल्य के दामों में गिरावट है। ज्यादा कंपनियों के टेंडर में भाग लेने से डिपुओं के दामों में गिरावट आ सकती है। राशनकार्ड धारक परिवारों को सरकार 25 से 30 रुपये सब्सिडी पर एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड प्रति महीने देती है। 2022-06-22