
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा से बड़ी खबर आ रही है। यहां नंदरुल ग्राम पंचायत में बनेर खड्ड में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
इन युवकों की पहचान मुहम्मद साहिल पुत्र मामीन और महफूव अली पुत्र महबूब अली दोनों निवासी गांव शादीपुर डाकघर उमरी जिला कुरुक्षेत्र के तौर पर हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद शव खड्ड से बाहर निकाले गए।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि हरियाणा से चार लोग नंदरुल पंचायत में स्थित केनरा बैंक की शाखा में कारपेंटर का काम करने के लिए आए थे।
शुक्रवार सुबह लगभग 12 बजे चारों बनेर खड्ड में नहाने चले गए। मोहम्मद अली और महफूव पानी के तेज बहाव में बह गए।
अन्य लोगों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने स्थानीय युवकों के सहयोग से शवों को खड्ड से बाहर निकाला।
शवों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है।