हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी में कांग्रेस शासित नगर निगम में शपथ के बाद अधिकारियों, पार्षदों और समर्थकों के साथ मेयर डिप्टी मेयर दोपहर बाद टाउनहाल पहुंचे। यहां मेयर सुरेंद्र चौहान को उनके कमरे में सीट पर बिठाया गया।
डिप्टी मेयर उमा कौशल अपने दफतर की ओर बढ़ने ही लगी थी कि अधिकारियों ने रोक दिया। बताया कि आपका दफतर सब्जी मंडी में होगा। टाउनहाल से डिप्टी मेयर का दफतर शिफट कर दिया है।
इस पर उमा ने कहा कि पिछले पांच साल दो डिप्टी मेयर जब टाउनहाल में ही बैठे हैं तो फिर उन्हें सब्जी मंडी क्यों भेजा जा रहा है। यह महिला का अपमान है। पूछा कि क्या महिला होने के कारण उन्हें टाउनहॉल में जगह नहीं मिलेगी।
शाम करीब 4ः00 बजे मेयर और डिप्टी मेयर सचिवालय पहुंचे और सीएम सुखविंद्र सिंह से बात की। कहा कि दोनों के दफतर टाउनहाल में होने चाहिए। उमा ने कहा कि वह सब्जी मंडी दफतर नहीं जाएंगी। टाउनहाल में यदि दफतर न शिफट हुआ तो वह कार्यभार नहीं संभालेंगी।
सीएम ने भरोसा दिया कि उनका दफतर टाउनहाल में ही बनेगा।