
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गंगथ में एक हादसे में महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग में फिटर संसार सिंह अपनी पत्नी को लेकर गंगथ की ओर आ रहे थे।
इस दौरान पैट्रोल पंप के पास मोड़ पर स्कूटी का अगला टायर फट गया जिससे स्कूटी बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। स्कूटी में पीछे बैठी 50 साल की सुषमा देवी के सिर पर चोट लग गई।
गंभीर हालत में उसे गंगथ अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे नूरपुर रैफर किया गया। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।