
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ज्वालामुखी के एनएच पर गुम्मर में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने इसे 108 एंबुलेंस में ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सनक राणा निवासी करियाड़ा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक कांगड़ा की तरफ जा रहा था कि इसी बीच कांगड़ा की ओर से आ रही कार के साथ उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।