
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल में सरकारी नौकरी का पिटारा खुलने जा रहा है। वन विभाग और निगम में वन रक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है।
वन रक्षकों के 455 पदों को भरा जाएगा। वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही इसे मंत्रिमंडल की बैठक में भेजा जाएगा।
सरकार मंत्रिमंडल की स्वीकृति लेकर राज्य में 455 वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इन पद की भर्ती विभाग अपने स्तर पर करेगा।
लिखित और शारीरिक परीक्षा में अव्वल रहने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
वन रक्षकों की भर्ती के बाद उनकी दो साल की प्रशिक्षण अवधि रहेगी। प्रशिक्षण अवधि में ही उनका अनुबंध काल भी पूरा होगा।
इसके बाद इन्हें नियमित आधार पर विभाग और निगम में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। काफी समय बाद वन रक्षकों की इतनी बड़ी भर्ती होने जा रही है।
विभाग में वन रक्षकों के 400 से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के लिए विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं पूरी करने का काम शुरू हो गया है।