
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के भट्टाकुफार इलाके में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने लोक निर्माण विभाग के एक सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में कर्मचारी की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार आधी रात की है। ढली पीडब्ल्यूडी कार्यालय में काम करने वाले राजकुमार को गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया और हादसे की सूचना रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने दी। फिलहाल वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।