
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। नगर निगम चुनाव के लिए इंजन घर वार्ड से प्रत्याशी ना बनाए जाने से नाराज भाजपा की निवर्तमान महिला पार्षद आरती चौहान ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरती ने अब बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
शुक्रवार देर शाम भाजपा की ओर से जारी प्रत्याशियों की दूसरी सूची में इंजन घर वार्ड से विकास थाप्टा को प्रत्याशी बनाया गया है। आरती ने भी इस वार्ड से टिकट के लिए मांग की थी। लेकिन अनारक्षित वार्ड से भाजपा ने विकास को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के बाद आरती ने बगावत कर दी है।
आरती चौहान का कहना है कि पार्टी ने एक हफ्ते पहले भाजपा में आए व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो गलत है। इनका कहना है कि पार्टी से कई कार्यकर्ता टिकट के दावेदार थे, जो सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन उन सब को दरकिनार करते हुए नए चेहरे को टिकट थमा दिया।
आरती ने कहा कि अब वह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगी। 17 अप्रैल यानि सोमवार को आरती नामांकन भरने का दावा कर रही है।