हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के किन्नौर से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां टापरी पेट्रोल पंप के पास वीरवार दोपहर बाद सतलुज नदी में नहाने उतरे नेपाल मूल के दो युवक डूब गए।
रेस्क्यू टीम ने एक युवक को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे युवक को नहीं बचाया जा सका। दूसरे युवक का शव करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
मृतक की पहचान 27 साल का लक्ष्मण बहादुर गांव पालिका, जिला सुरकेत आंचल करनाली, नेपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरवार को नरेश बहादुर और लक्ष्मण बहादुर सतलुज में नहाने उतरे।
इस दौरान वे गहरे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची टीम ने नरेश बहादुर को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन लक्ष्मण बहादुर को करीब एक घंटे के बाद नदी से निकाला जा सका।