मतियाना में 2 गाड़ियों की जोरदार टक्कर, एक की मौत, 11 लोग घायल

शिमला के ठियोग उपमंडल के मतियाना में दो गाड़ियों की रोनी के पास जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

मतियाना से स्कूल के बच्चों को लेकर घर धहनघाटी की तरफ जा रही गाड़ी को गलत दिशा में आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी सवार लोगों को चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल चालक नंदलाल को आईजीएमसी शिमला इलाज के लिए भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 53 वर्षीय चालक नंद लाल गांव कराणी, ठियोग जिला शिमला का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *