
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला में सचिवालय के एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक पिछले दो दिनों से घर से गायब था। परिजनों ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई हुई थी।
इस युवक कर्मचारी ने ढली के साथ लगते लंबीधार जंगल में फंदा लगाकर जान दी। 26 साल का युवक दलीप करसोग का रहने वाला था और वह शिमला में सचिवालय में कार्यरत था।
युवक दो दिन से घर से गायब था। परिजनों के अनुसार वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था। पुलिस को इस बारे में स्थानीय लोगों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक पेड़ पर लटका था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।