
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां बल्ह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में सोमवार दोपहर के समय आसमानी बिजली गिरने से जोरदार धमाका हो गया।
इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। बिजली के धमाके के चलते एक अध्यापिका बेहोश भी हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में लगा एक पेड़ गिर गया।
इसकी टहनियां 50 मीटर दूर तक जा गिरीं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी और नौवीं के 39 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे।
आईटी की एक अध्यापिका इस मंजर को देख बेहोश हो गई। उधर, स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। सोमवार को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है।