
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां सुंदरनगर के घांघनु क्षेत्र के चलौनी सलवाना के पास एक पिकअप सड़क से लुढ़क गई। हादसे में 24 साल के एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि यह पिकअप शनिवार शाम स्किड होकर सड़क से 150 फुट नीचे लुढ़क गई जिसमें सवार 2 युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल देशराज निवासी गांव चोरट को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर किया गया।
इसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे घायल गाड़ी चालक राजेश कुमार का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।