
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पतलीकूहल के तहत मंगलवार सुबह कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 मील में बाइक और बस की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक कुल्लू से मनाली की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए युवक को मनाली अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कुल्लू अस्पताल रैफर कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक समेत काफी दूर जा गिरा। इससे बाइक सवार को काफी ज्यादा चोटें आई थी।
कुल्लू अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 साल के वीर सिंह गांव नथान डाकखाना भेखली जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
