
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में कल यानि बुधवार को सुक्खू मंत्रिमंडल की तीसरी बैठक बुलाई गई है। यह बैठक राज्य सचिवालय में होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर फैसला आ सकता है।
बैठक में कांग्रेस की गारंटियों पर चर्चा सहित कई अहम निर्णय होंगे। इसमें पुरानी पेंशन योजना के दिशा.निर्देशों के बारे में भी इसमें चर्चा हो सकती है। कर्मचारी लंबे समय से एसओपी जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने और एक लाख युवाओं को एक साल में रोजगार देने के मामले में भी निर्णय हो सकते हैं। इसी बैठक में सरकार कई भर्तियों को भी मंजूरी दे सकती है।
आगामी बजट सत्र में पेश होने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में बंद किए गए संस्थानों को फिर से खोलने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।