
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के चंबा में शादी समारोह से वापस घर पहुंचे एक व्यक्ति की लेंटर से गिरने पर मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप कुमार (34) निवासी राजनगर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि संदीप शादी समारोह में शरीक होने के बाद बुधवार देर रात घर पहुंचा था।
अचानक घर के लेंटर से वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। लेंटर से कुछ गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। बेसुध हालत में परिजन उसे उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा ले आए।
यहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि घायलावस्था में लाए गए व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।