
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां करसोग के सनारली गांव के पास बगस्याड़ से करसोग जा रही एक निजी बस की ब्रेक फेल हो गयी।
इससे बस अनियंत्रित हो गई और इसमें सवार 45 विद्यार्थियों की जान पर बन गई। हालांकि, चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को साथ लगती पहाड़ी से टकरा दिया और सबकी जान बचा ली।
हालांकि इस हादसे में तीन विद्यार्थियों को चोटें आई हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।