
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के रोहड़ू में आगजनी की घटना में झुलसे मां और बेटा की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। टोड़सा गांव में पांच दिन पहले घर में लगी आग में दोनों झुलस गए थे।
आग की इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिस दिन आग लगी थी, उस दिन 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। अब इसी परिवार के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।
टोड़सा गांव में लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में बीते मंगलवार की रात करीब 11 बजे आग लग गई थी। घटना के समय परिवार के सात सदस्य कमरों में सो रहे थे।
आग से बाहर निकलते समय सातों झुलस गए थे। सूरती देवी पत्नी सोहन लाल और दीपन लाल पुत्र सोहन लाल की रविवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई।
दीपन लाल के 12 साल के बेटे पवन की हादसे के दिन ही मौत हो गई थी। दो अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं जबकि दो लोग अस्पताल से उपचार के बाद अब घर में हैं।
