वन विभाग में सबसे बड़ा फेरबदल, पढ़िए किस अधिकारी को कहां भेजा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश सरकार ने वन विभाग में भारी फेरबदल कर दिया है। 40 अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। 17 आईएफएस और 19 हिमाचल वन सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी एक और जॉब ट्रेनिंग से आए तीन आईएफएस अधिकारियों को तैनाती दी गई है। बदले गए अधिकारियों में 11 डीएफओ भी शामिल हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी आईएफएस अधिकारी वी किरण बासू को कंजरवेटर ऑफ फोरैस्ट शिमला के पद पर तैनाती दी है। अधिसूचना के अनुसार जिन आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उसमें प्रधान मुख्य अरण्यपाल के पद पर पदोन्नत आईएफएस अधिकारी अमिताभ गौतम को प्रधान मुख्य अरण्यपाल पीएमएम एवं एफडीए लगाया है।

वह प्रशासन व मानव संसाधन विकास का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे। प्रधान मुख्य अरण्यपाल रिसर्च व ट्रेनिंग राजेश जे इक्का को वन विभाग के मुखिया के कार्यालय में प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन प्रबंधक लगाया है।

वन विभाग के मुखिया के कार्यालय में प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन प्रबंधक के पद पर तैनात एसके काप्टा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल वित्त लगाया है, साथ ही उनके पास पहले की तरह ईको टूरिज्म तथा प्रचार का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।

सीसीएफ हमीरपुर प्रदीप कुमार को अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सुंदरनगर के पद पर तैनात किया है, उन्हें निदेशक हिमाचल प्रदेश वन एकैडमी सुंदरनगर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल कार्य प्रबंधन और वन बंदोबस्त हर्ष वर्धन को अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन एफसीए एंड पारंपरिक वन निवासी अधिनियम लगाया है।

नियुक्ति का इंतजार कर रहे राजेश शर्मा को निदेशक दक्षिण एचपीएसएफडीसी लिमिटेड शिमला के पद पर तैनाती दी गई है। डीसीएफ ऊना मृत्युंजय माधव को विभाग के मुखिया के कार्यालय में डीसीएफ पॉलिसी और विधि का दायित्व सौंपा गया है।

डीसीएफ पांवटा कुनाल को डीसीएफ सोलन, डीसीएफ नालागढ़ वाईडी सिंह को डीसीएफ धर्मशाला, डीसीएफ प्रचार और ईको टूरिज्म रमन शर्मा को प्रोजैक्ट डायरैक्टर जायका शिमला, डीसीएफ मुख्यालय नरेंद्र प्रकाश भनोट को डीसीएफ डल्हौजी, डीसीएफ नाहन सौरभ को डीसीएफ सुंदरनगर, डीसीएफ पार्वती एश्वर्य राज को डीसीएफ पांवटा लगाया गया है।

डीपीओ आईडीपी हमीरपुर संगीता चंदेल को डीसीएफ नाहन लगाया गया है। डीएफओ सराज प्रवीण कुमार को डीसीएफ पार्वती, डीएफओ मुख्यालय बिलासपुर सुशील कुमार को डीसीएफ ऊना और डीएफओ धर्मशाला संजीव शर्मा को डीसीएफ नालागढ़ लगाया गया है।

वन विभाग के मुखिया के कार्यालय में तैनात डीएफओ पॉलिसी एवं विधि रेणू सैजल को विभाग के मुखिया के कार्यालय में डीएफओ वन उपयोग, डीएफओ सोलन श्रेष्ठा नंद को डीपीओ आईडीपी हमीरपुर, डीएफओ डलहौजी कमल भारती को अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल मंडी के कार्यालय में डीएफओ मुख्यालय, डीएफओ भरमौर नरेंद्र सिंह को डीएम एफडब्ल्यूडी चौपाल, डीएफओ सुंदरनगर सुभाष चंद प्राशर को डीपीओ आईडीपी नाहन लगाया गया है।

डीएफओ लाहौल दिनेश शर्मा को डीएफओ फ्लाइंगग स्क्वायड धर्मशाला, डीपीओ आईडीपी नाहन प्रदीप कुमार को डीएफओ ठियोग, डीपीओ आईडीपी धर्मशाला संजय कुमार धीमान को डीपीओ आईडीपी चंबा तैनाती दी गई है।

डीपीओ आईडीपी बिलासपुर राजीव कुमार शर्मा को डीपीओ आईडीपी मंडी, डीपीओ आईडीपी चम्बा राम पॉल को डीपीओ आईडीपी धर्मशाला, डीपीओ आईडीपी मंडी अजय कुमार को डीएफओ वाइल्ड लाइफ चम्बा और प्रोजेक्ट डायरैक्टर जायका शिमला राजेश कुमार शर्मा को डीएफओ शिमला शहरी लगाया गया है।

इसके अलावा एसीएफ प्रचार व ईको टूरिज्म सरोज वर्मा को डीएफओ मुख्यालय लगााया है। उन्हें डीएफओ प्रचार व ईको टूरिज्म को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। डीएफओ वाइल्ड लाइफ चम्बा राजीव कुमार को वन विभाग के मुखिया के कार्यालय में डीएफओ मुख्यालय, डीसीएफ एचएफआरआई दिनेश पॉल को डीपीओ आईडीपी बिलासपुर लगाया है।

डीएफओ जीआईएस आईटी शीतल शर्मा को डीएफओ मुख्यालय वाइल्ड लाइफ शिमला, एसीएफ कुल्लू मनोज को डीएफओ सिराज, डीएफओ चम्बा अमित शर्मा को एपीडी केएफडब्ल्यू धर्मशाला और डीएम सवारा जगवीर सिंह दौल्टा को डीएफओ मुख्यालय बिलासपुर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *