
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के उना जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार रात झुग्गियों में आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है। आगजनी की इस घटना में मजदूरों के चार बच्चे जिंदा जल गए।
बताया जा रहा है कि अम्ब के बणे दी हट्टी में झुग्गी में आग लगने से चार प्रवासी बच्चे जिंदा जल गए। सभी बच्चे झुग्गी में टीवी देख रहे थे। आग इतनी भयानक थी कि मजदूर भी अपने बच्चों को नहीं बचा पाए।
उधर दमकल विभाग ने बाद में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में 14 साल की नीतू कुमारी पुत्री रमेश दास, सात साल का भोलू कुमार पुत्र रमेश दास, छह साल का शिवम कुमार 6 पुत्र रमेश दास और 17 साल का सोनू कुमार पुत्र काली दास जिंदा जल गए।
ये सभी दरवंगा बिहार के रहने वाले थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ऊना में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शोक जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया है।