हिमाचल रेडर टीम, शिमला
शिमला के कसुम्पटी बाजार में लगी टाइलें उखाड़ी जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने बाजार में लगी टाइलों को उखाड़ने का फैसला लिया है। अब विभाग इस सड़क पर टारिंग करने जा रहा है। शनिवार से टारिंग का काम शुरू हो जाएगा।
इस काम के लिए कसुम्पटी बाजार में वाहनों की आवाजाही भी अगले तीन दिन के लिए बंद रहेगी। 14 से 16 मई तक बाजार में सड़क की टारिंग का काम होगा और बाजार में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पहले इस सड़क पर इंटरलॉक टाइलें लगी थी। अब यहां टारिंग होगी। यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये टाइलें कई जगह से उखड़ गई थी।
कारोबारी भी इससे परेशान हैं। बाजार में पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक कसुम्पटी बाजार की सड़क पर टारिंग का काम किया जाएगा।