हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल समेत देशभर में 50 जगहों पर दबिश दी है। इस दौरान भर्ती से जुड़ा रिकाॅर्ड जब्त भी किया गया है।
हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले में सीबीआई ने दबिश दी है। बताया जा रहा है दबिश के दौरान सीबीआई ने रिकॉर्ड कब्जे में लेकर आगामी जांच पक्रिया शुरू कर दी है।
हिमाचल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा में भी दबिश दी है। इन राज्यों से भी पेपर लीक मामले के तार जुड़े थे। इस मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।
मामला सामने आने के छह माह बाद सीबीआई ने बीते दिसंबर में दो एफआईआर दर्ज की थीं।