हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर के 47 गांवों में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में डायरिया के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है।
यहां तीसरे दिन सोमवार को भी डायरिया के 335 नए मामले आए हैं। तीन दिनों में डायरिया की चपेट में आए लोगों की संख्या 868 पहुंच गई है। एक मरीज अस्पताल में दाखिल है। दो दिनों में 533 के करीब मरीज सामने आए थे, जिसमें 50 फीसदी की हालत में सुधार है।
सीएम सुक्खू के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों की जांच कर रही हैं। यहां पेयजल स्त्रोतों के भी सैंपल लेने का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि लोगों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों को दो गाड़ियां स्वास्थ्य खंड टौणीदेवी और नादौन से उपलब्ध करवाई गई हैं।
राहत यह है कि काफी मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर डायरिया से ग्रस्त मरीजों को दवाइयां और ओआरएस के पैकेट वितरित करने का अभियान छेड़ दिया है।
अचानक इतने मामले एकसाथ क्यों आए हैं, इस पर सवाल खड़े हो गए है। इस क्षेत्र में जलशक्ति विभाग की ज्यादातर योजनाएं चल रही है। कई गांवों से पानी के सैंपल लिए गए हैं।
इन्हें अलग अलग लैब के लिए भेजा गया है। कुछेक पेयजल परियोजनाएं बंद भी कर दी गई है। बंद होने वाली परियोजनाओं में नियाटी मझयार, पन्याला रंगस, मंझला बनिहार शामिल है।
प्रभावित क्षेत्रों में सड़क के किनारे वाले घरों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम सुक्खू भी इस मामले में रोजाना रिपोर्ट ले रहे है। पर्याप्त दवाएं और स्टाफ उपलब्ध करवाए जा रहे है।