
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के अंब क्षेत्र के घेबट बेहड़ के जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मुबारिकपुर चिंतपूर्णी रोड पर सोमवार सुबह करीब 11ः30 बजे स्थानीय लोगों ने घेबट बेहड़ के उपप्रधान को सड़क के साथ लगती खाई में एक शव पड़ा होने की सूचना दी।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। युवती की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष लग रही है। मौके पर पुलिस को सड़क से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।