हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल में कांग्रेस सरकार में 7 नए मंत्रियों को शपथ के साथ ही गाड़ियां और सचिवालय में कार्यालय के लिए कमरे भी अलॉट कर दिए गए हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा ने अधिसूचना जारी कर दी है। सभी मंत्रियों को फॉर्च्यूनर गाड़ियां दी गई हैं।
कैबिनेट मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल कमरा नंबर ई-123 और एचपी 07ई 0005 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है। कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार कमरा नंबर ई-115 और एचपी 07बी 0001 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान कमरा नंबर ई-131 और एचपी 07एच 0001 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी कमरा नंबर ई- 229(ए) और एचपी 07 0007 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है।
कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर कमरा नंबर ई-221, और उनका स्टाफ ई-222, 225 में बैठेगा। रोहित ठाकुर को एचपी 07एच 0006 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है।
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को कमरा नंबर ई-321 एचपी 07जी 0004 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह कमरा को नंबर ई-328 और एचपी 07ए 0001 फॉर्च्यूनर अलॉट की गई है।