हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां पधर उपमंडल के अंतर्गत झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में भालू ने महिला पर हमला कर मार डाला।
यह महिला मवेशियों को चारा निकालने के लिए जंगल गई हुई थी जहां भालू ने हमला कर दिया। घटना से दहशत का माहौल है।
घटना का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हो गया है। बताया जा रहा है कि 60 साल की यह महिला शुक्रवार देर शाम को गांव के साथ लगते जंगल में मवेशियों को चारा लाने गई थी।
महिला का सिर और मुंह पूरा चेहरा ही नोच डाला। महिला के रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर से करीब 200 मीटर दूरी पर मृत हालत में पाई गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरे लगाकर आदमखोर भालू को पकड़ने की मांग की है। इस साल यह दूसरी घटना है।
लगभग 10 दिन पहले चौहारघाटी की लटराण पंचायत में भालू ने एक भेड़ पालक को भालू ने अपना निशाना बनाया था।