हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कर्मचारियों को ओपीएस देने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बड़ा बयान आया है। कोरोना संक्रमित होने के चलते हिमाचल सदन दिल्ली में क्वारंटीन मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द काम पर लौटूंगा।
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दी गई सभी 10 गारंटियां पूरी करेंगे। कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल की जाएगी। प्रदेश के हजारों कर्मचारी इस मसले पर सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
सरकार ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र 2022 में कर्मचारियों की ओपीएस की लंबित मांग के संबंध में किए गए वादे को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पूरा किया जाएगा।
सुक्खू ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग को प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों की सुविधा के लिए ओपीएस के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
विभिन्न कर्मचारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के सुझावों पर विचार किया जा रहा है। एक व्यवहार्य और व्यापक योजना तैयार करने में अधिकारी जुटे हैं।