हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के रामपुर बुशहर की बधाल पंचायत में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो मजदूर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरे। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
नेपाली मूल के दो मजदूर सोमवार शाम को बधाल स्थित अपने कमरे से सामान खरीदने बाजार गए थे। देर रात तक घूमने के बाद दोनों जब वापस अपने कमरे की ओर रवाना हुए तो एनएच पांच के साथ बने पुल के पास से दोनों मजदूर पैर फिसलने के कारण सड़क से करीब 60 फीट नीचे खड्ड किनारे जा गिरे।
हादसे की सूचना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तब लगी जब खड्ड के साथ काम कर रहे मजदूरों ने यहां उनके शव पड़े देखे। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ज्यूरी से जवान मौके पर पहुंचे और दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी ज्यूरी पहुंचाया गया।
दोनों मजदूरों की पहचान मोहन और दिल बहादुर के रूप में हुई है। दोनों मजदूर कई वर्षों से यहां मजदूरी करते थे।