
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला शिमला के रामपुर में सोमवार देर शाम एक हादसा हो गया। यहां गैरत नाला तकलेच के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कार 50 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई। घायलों में चालक सचिन कुमार पुत्र लोभा राम गांव चिखड़ी तकलेच, वीणा पत्नी प्रेम चंद डोगरा वीपीओ धारगौरा, सलोनी, पुत्र प्रेम चंद डोगरा, रेखा पत्नी खूब राम गांव सोवाडी तकलेच और आगर दास गांव बतूना नोगली शामिल हैं।