हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हरोली क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात साल के मासूम को बेरहमी से पीट दिया। अध्यापिका के डंडों के निशान इसकी टांगों पर पड़ गए।
शाम को जब दूसरी का यह छात्र अपने घर पहुंचा तो परिजन इसके शरीर पर नीले निशान देखकर दंग रह गए। बच्चे ने सारी बात माता पिता को बता दी। माता पिता गांव के लोगों और स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को लेकर स्कूल पहुंच गए।
यहां काफी हंगामा हुआ। अध्यापिका ने अपनी गलती मानी और सबके सामने माफी मांग ली। बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है। ऐसे में एसएमसी ने इसे बतौर अध्यापिका स्कूल में कुछ समय पहले ही रखा है।