हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला के चौपाल में चौपाल-नेरवा मार्ग पर शिटना में शुक्रवार शाम एक कार खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे हुआ। कार चौपाल से नेरवा की ओर जा रही थी। शिटना में सड़क से सौ फीट नीचे खगना खड्ड में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को व्यक्ति को खाई से निकाला गया।
उसे सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान राजेंद्र ( 28) निवासी नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।