हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन से बड़ी खबर आ रही है। यहां धर्मपुर में निजी स्कूल के भवन निर्माण कार्य के दौरान लगाए जा रहे डंगे की नींव की खुदाई के दौरान मलबा गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि गांव भेड़े के खेच में एक निजी स्कूल की बिल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसके लिए रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए खुदाई की गई थी। बुधवार को अचानक से इस स्थान पर भारी मलबा गिर गया और ठीक उसी के साथ निर्माण कार्य में लगे तीन लोग दब गए।
घटना के बाद तुरंत ही आसपास मौजूद लोगों के साथ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को ढूंढने का कार्य शुरू किया।
जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ और कुछ देर बाद मलबे के नीचे से 2 लोगों को निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं बाद में तीसरे व्यक्ति का शव भी बरामद कर लिया गया है।