हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश के हमीरपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां नादौन के जीहन पंचायत के बड़ेत्तर गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम बच्चे का शव घर के आंगन में बने पानी के टैंक से मिला है। पांच वर्षीय यह बच्चा सोमवार शाम अपने तीन वर्षीय छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था।
अचानक वह पानी के भंडारण के लिए घर के आंगन में बने पानी के टैंक में गिर गया। आंगन में बने पानी के टैंक का ढक्कन अक्सर बंद रहता है।
लेकिन सोमवार को इस टैंक का ढक्कन किसने खोला, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। अचानक गुम हुए बच्चे को परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया। कुछ समय बाद बालक का शव पानी के टैंक में पाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।